बिहार की राजनीति में इस बार काफ़ी उठा-पटक देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट भी चर्चे का विषय बना हुआ है। बीजेपी ने अपना उम्मीदवार गिरिराज सिंह को उतारा है राजद ने तनवीर हसन को और वहीं सीपीआई ने उन्हें अपना उम्मीदवार जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है।
आपको बता दे कि आज कन्हैया कुमार नामांकन दाखिल करेंगे। कन्हैया कुमार नामांकन से एक दिन पहले यानि सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले गिरिराज सिंह जोकि केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है ने अपना नामांकन पत्र शनिवार को भरा था।
साथियों, कल मुझे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है। यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ ज़रूर मौजूद रहेंगे। pic.twitter.com/zA1x0MEDqV
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 8, 2019
दरअसल गिरिराज सिंह नवादा से चुनाव लड़ रहे थे और बेगूसराय लोकसभा सीट भोला सिंह के पास था लेकिन सांसद भोला सिंह के निधन और नवादा सीट गठबंधन की सहयोगी लोजपा के पास चले जाने के कारण गिरिराज सिंह की सीट बदली गई है। आपको बता दे कि गिरिराज सिंह ने नामांकन पत्र बड़े ही सामान्य तरीके से किया इस दौरान भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, जदयू के नेता आर सीपी सिंह मौजूद थे।
इस सीट पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, आरजेडी के तनवीर हसन और सीपीआई के कन्हैया कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है। गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार के बाद इस सप्ताह तनवीर हसन भी पर्चा दाखिल करेंगे।
Posted By : Rupak J