जिस तरह से लोकसभा चुनाव के नतीजे राजद के खिलाफ आये है इससे चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू यादव खासा चिंतिंत दिखाई दे रहे है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि कुछ दिन से लालू यादव अपने स्वास्थ्य का बिलकुल भी केयर नहीं कर रहे है। लालू यादव दोपहर के खाने से इंकार करते नज़र आ रहे है। जिससे उनके ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टर के लिए खासी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।
कुछ ऐसा ही घटना रविवार की सुबह हुआ जब अचानक लालू यादव की स्वास्थ्य बिगड़ने लगी। फ़ौरन उनके सेवादारों ने डॉक्टर को जानकारी दी और कहा लालू यादव को साँस लेने में दिक्कते आ रही है और उनको दम घूट तरह है।
ये सुनते ही डॉक्टरों के हाथ-पांव फूलने लगे। इससे डॉक्टरों की चिंता और बढ़ गई है। डॉक्टर सोच में पड़ गए कि आखिर लालू को अचानक दम घुटने की समस्या क्यों हो गयी है। सूचना मिलते ही लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद यूनिट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर डीके झा सुबह 6.00 बजे पेइंग वार्ड पहुंचे और नर्स को बुलाकर लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। फिर लालू के बीपी की जांच की गई, जिसमें सब सामान्य मिला। शुगर की जांच की गई तो वह थोड़ा-सा बढ़ा था।
सेवादारों के अनुसार बिजली गुल होने की वजह से एसी नहीं चल रहा था जिसके चलते उनको साँस लेने में दिक्कतें आयी। बाद में खुली जगह में ले जाने के बाद उनको राहत आया।