देश में लगातार कोविड संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा खराब हालत देश में महाराष्ट्र की ही देखी जा रही है। इसे लेकर अब सरकार की तरफ से सख्ती को और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 43,183 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 32,641 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं अब प्रदेश में कुल मामले 28,56,163 हो गए हैं। इसके अलावा अभी तक कुल 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं औऱ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या अब 3,66,533 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण से अभी तक कुल 54,898 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं महाराष्ट्र में तमाम सख्तियों के बावजूद लोग कोरोना नियमों को तोड़ते दिख रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 61% सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। कल प्रदेश में 24 घंटों में #COVID19 के 2,600 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 11,918 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से अब तक 8,820 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,24,135 सैंपल की जांच की गई। इसके अलावा लखनऊ स्थित जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें आगामी 2 दिन के लिए यानि 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को बंद रखने का फैसला किया गया है।
वहीं देश में वैक्सीनेशन का काम बेहद तेजी के साथ किया जा रहा है। कोरोना वायरस के लिए कल 36,71,242 वैक्सीनेशन किया गया। देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को अभी तक कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।
साफ है कि कोरोना का खतरा एक बार फिर देश के लोगों को डराने लगा है। ऐसे में जरूरी है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और संक्रमण की चेन को तोड़कर कोरोना को हराया जाए।