साल 2019 के पहले महिने मे अब दो लोगो के बीच घमासान शुरु होने वाला है। घमासान दो अलग अलग शख्सियतो पर बनी फिल्मो के लेकर होने वाले है। आपको बता दे कि 25 जनवरी को “मणिकर्णिका” और बाल ठाकरे की जीवन पर बनी फिल्म “ठाकरे” रिलिज होने जा रही हैं। इन दोनो फिल्मो को लेकर बड़ी टक्कर होने वाली है। हालांकी दोनो फिल्मे अलग अलग हस्तीयों पर बनी है। लेकिन दर्शको को कौन सी फिल्म पसंद आएगी ये देखने वाली बात होगी।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही बाल टाकरे का बयान आया था कि जिस दिन उनकी फिल्म रिलिज होगी उस दिन वो किसी और कि फिल्म रिलिज नहीं होने देंगे। और जब ठाकर के इस बयान पर कंगनो से पुछा गया तो उन्होने कहा कि बाल ठाकरे की बायोपिक और उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के एक साथ रिलीज़ होने पर वे कोई दबाव महसूस नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. हमें न तो किसी ने फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया और न ही हम किसी भी तरह का दबाव महसूस कर रहे हैं.” और अब देखने वाली बात होगी की कंगना की फिल्म 25 जनवरी को बिना किसी विवाद के रिलिज हो पाती है या नही।
फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर होगी, जिसमें बचपन की मनु के झाँसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई जायेगी। कंगना मणिकर्णिका बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले। फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ है जिसमें अंग्रेज से उनके कथित प्रेम प्रसंग का विरोध किया जा रहा है। करीब दो घंटे 28 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे को लगभग 1,300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. ‘ठाकरे’ का बजट लगभग 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ‘ठाकरे में अमृता राव अहम किरदार में हैं।