लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज 7 राज्यों के का 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस फेज में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे कई हस्ती की साख दांव पर है। इस दैरान लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने वोट किया।
लखनऊ में मायावती का वोट डालना इसलिए खास है क्योंकि यहां से बसपा नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार मैदान में है, ऐसा संभव है कि मायावती ने इस चुनाव में पहली बार साइकिल को वोट दिया हो। इससे पहले मायावती ने सपा के साथ गठबंधन के दौरान 1993 के विधानसभा में वोटिंग की थी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी और शाह के विजय रथ को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए अखिलेश यादव और मायावती ने दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर लिया।
बात करें अगर लखनऊ सीट की तो यहां से राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा चुनाव लड़ रही हैं। साथ ही कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णनम भी मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश के 80 सीटों में से बसपा ने 38 तो सपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया।