Breaking News
Home / Uncategorized / मोहम्मद ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन का रविवार को हुआ निधन, भारत को ऊँचे स्थान पर पंहुचा कर कहा दुनिया को अलविदा

मोहम्मद ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन का रविवार को हुआ निधन, भारत को ऊँचे स्थान पर पंहुचा कर कहा दुनिया को अलविदा

जानिए पूरी खबर

मोहम्मद ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन का रविववार को निधन हो गया
भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं

1956 के भारत के फुटबॉलर मोहम्मद ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन का रविवार को निधन हो गया उनकी उम्र केवल 83 वर्ष थी, अचानक उनके निधन की खबर सामने आई. ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन के परिवार में उनके तीन बेटे और दो बेटियां है
1956 में मेलबर्न में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं

मेलबर्न में बुल्गारिया से 0-3 से हारकर भारतीय टीम चौथे नंबर में रह गयी थी .माना जाता है की ये लम्हे भारतीय इतिहास में बेहद एहम हैं और खास लम्हे हैं

शुभमन गिल का कहना हैं की जहा उन्होंने वर्ल्ड कप खेले हैं वहा डेब्यू करना उनके लिए बेहद शानदार होगा
तेलंगाना टीम का कहना है की ज़ुल्फ़िक़ारूद्दीन 1958 तोक्यो एशियाई खेलों में और मलेशिया में इंडियन टीम का एहम हिस्सा रहे थे

ये भी पता चला है की वह संतोष ट्रॉफी में 1955 से 1967 तक आंध्र प्रदेश के टीम कप्तान भी रहे हैं उन्होंने 1954 से 1967 तक आंध्र प्रदेश पुलिस टीम आईएफए शील्ड, डूरंड कप और रोवर्स कप टूर्नामेंट जीते.

About News10India

Check Also

Free Slots with Bonuses and Free Spins You can play a variety of different free …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com