Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रकृति रो कर कह रहा सजग हो जाये वरना “न मनुष्य रहेगा और न जीवन”

प्रकृति रो कर कह रहा सजग हो जाये वरना “न मनुष्य रहेगा और न जीवन”

हाल ही में हम सभी ने विश्व पर्यावरण दिवस (6/6/2019) को मनाया । लेकिन बढ़ रहे प्रदूषण और लोगों को अनैतिक जिम्मेदारी जिस तरह से तेजी पूर्वक पर्यावरण पर असर कर रहा है मानो विनाश की स्तिथि बन रही है। समय पर अगर रोकथाम के ठोस कदम नहीं उठाया गया तो प्रकृति एक भयानक रूप ले सकता है।

आज के समय में प्रदूषित जलवायु के चलते कई तरह की बीमारिया लाइलाज़ साबित हो चुकी है।  पर्यावरण का बिगड़ता असंतुलन एक गंभीर समस्या बनकर उभरता हुआ नज़र आ रहा है। आधुनिक टेकनोलॉजी ने जिस तरह से जीवन को बुरी तरह ब्यस्त किया, इसका प्रभाव बहुत हद तक पर्यावरण के ऊपर असर डाला है।

Related image

प्रकृति ने मनुष्य को हर चीज दी, लेकिन मनुष्य ने अपने फायदे के लिए प्रकृति को हमेशा नुकसान पहुँचाया है। दुःख इस बात का है कि जिस तरह से पर्यावरण दुषित हो रहा है, उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। लगातार पानी, हवा खराब होते जा रहे है। लेकिन, मनुष्य शायद भूल चुका है कि रोटी- रोजगार हमेशा रहेगा अगर प्रकृति खराब हो गयी तो न मनुष्य रहेगा और न कोई जीवन। अगर हम पर्यावरण को गंभीर मुद्दा नहीं बनाते तो पृथ्वी और अपने जीवन के असितत्व को जल्द ही खो देंगे।

Image result for PARYAVARAN
मनुष्य अपने सुविधा के लिए लगातार वृक्षो, पौधे की भारी मात्रा में कटाई करते है, लेकिन शायद वो भूल चुके है की उनके वजह से पर्यावरण पर कितना असर हो रहा है। जिसके चलते प्रकृति भी भयानक रूप धारण कर चुकी है। आज के समय में पानी की मात्रा में कमी हो रही है। अधिकांश शहर भयंकर गर्मी की चपेट में आ गए है। अब आ गया समय ताकि एकसाथ मिलकर प्रकृति के दायित्व के प्रति सजग हो। हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण की होनी चाहिए, जिससे इस पृथ्वी को दोबारा शीतलता प्रदान कर सके।

Related image

लोगों को अब जागरूक होना पड़ेगा की प्रकृति ही जीवन का मूल्य आधार है। पर्यावरण के बिना हमारा जीवन कैसा होगा,, बिलकुल शून्य। पृथ्वी अगर जीवन का अस्त्तित्व है तो वह पर्यावरण के बिना संभव नहीं। अब आ गया समय पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी समझा जाये।

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com