Breaking News
Home / ताजा खबर / नीतीश का चिराग और तेजस्वी पर हमला, कहा- इन्हें सबकुछ विरासत में मिला, तपस्या का मोल नहीं जानते।

नीतीश का चिराग और तेजस्वी पर हमला, कहा- इन्हें सबकुछ विरासत में मिला, तपस्या का मोल नहीं जानते।

बिहार विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण लिए 3 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है। लगातार सभी सियासी दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। रैली चुनावी हैं तो विरोधियों पर तीखे वार जारी हैं। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विरोधियों पर जमकर हमला बोला है। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश ने राजनीतिक परिवार से आने वाले दोनों नेताओं पर तीखे बयानी बाण छोड़े।

नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिए निशाना साधते हुए लिखा कि- जिन लोगों को सबकुछ विरासत में मिला हो उन्हें कर्मवीरों के तप के बारे में क्या पता होगा। हमने तो अपना सर्वस्व बिहार की इस पावन धरती के लिये समर्पित किया है। सेवा करना ही मेरा धर्म है।

दऱअसल इस बार बिहार चुनाव में दिलचस्प टक्कर है। नीतीश कुमार के सामने एक साथ दो युवा नेता ताल ठोक रहे हैं। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और उनके बेटे तेजस्वी मोर्चा संभाल रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार ना सिर्फ नीतीश कुमार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं बल्कि बेरोजगारी, शिक्षा और भुखमरी के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। तेजस्वी कह चुके हैं कि इस बार नीतीश सरकार की बिहार से विदाई तय है।

दूसरी तरफ बात करें चिराग पासवान की तो वो एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं और कार्यशैली को जानते हैं। अब एनडीए से अलग होकर नीतीश की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। चिराग पासवान अलग होने के बाद नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं। चिराग ने एक चिट्ठी लिखकर सीधा नीतीश कुमार पर अटैक किया। कि वो ढोंग रच रहे हैं। चिराग ने दावा किया कि चुनाव के बाद एलजेपी और बीजेपी एक साथ सरकार बनाने जा रही है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply