Breaking News
Home / दिल्ली - एनसीआर / मकर संक्रान्ति के अवसर पर यमुना जी की आरती कर ली गयी स्वच्छता शपथ।

मकर संक्रान्ति के अवसर पर यमुना जी की आरती कर ली गयी स्वच्छता शपथ।

उन्नत भारत संस्था द्वारा मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर आज 15 जनवरी 2019 को रैनी वेल नं- 7, हाथी घाट, शकरपुर, नज़दीक ITO. ब्रिज पर सायं 5 बजे से यमुना नदी की स्वच्छता, संरक्षता हेतु यमुना जी की आरती का आयोजन किया गयाI
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीनगर के विधायक नितिन त्यागी, भाजपा अ जा मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री संजय निर्मल, पूर्व मिसेस एशिया मायानांगलंबम डायना, संत जटा शंकर मिश्र, संजय दुबे, रिमझिम सिन्हा उपस्थित होकर यमुना नदी की स्वच्छता, एवं संरक्षता हेतु उचित मार्गदर्शन किये, इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अभिषेक मिश्र ने बताया कि यमुना जी की स्वच्छता एवम संरक्षता के लिए हमारी संस्था कई दिनों से कार्यरत है एवम प्रत्येक रविवार को इस तरह का आयोजन किया जाता है जिससे कि लोगों को नदियों का महत्व और स्वच्छता से अवगत करवाया जा सके, संत जटा शंकर मिश्र ने इस अवसर पर आरती पाठ करवाया तथा लोगों को यमुना जी की आरती का धार्मिक महत्व सबको समझाये, यमुना नदी की स्वच्छता को वापस बनाने की लिए विधायक नितिन त्यागी ने सरकार से हरसंभव मदद का आस्वासन दिए। इस कार्यक्रम में भागीदारी गिरीश बर्गुजर, नीतीश पांडेय, शशांक, अक्षय सिंह इत्यादि ने दिया।

About News10India

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com