Breaking News
Home / ताजा खबर / दरभंगा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा – अब बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे।

दरभंगा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा – अब बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे।

बिहार चुनाव के लिए आज पीएम मोदी दरभंगा पहुंचे है। वहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है – पैसा हजम परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को कहा कि दरभंगा सहित मिथिलांचल के एक बड़े हिस्से में आप अगले चरण में मतदान करते वक्त वहीं प्रण ध्यान में रखना है जो दूसरे राज्य के लोगों ने लिया है। ये प्रण बिहार के भविष्य के लिए, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। और अब बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वोट देते वक्त इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा। क्योंकि ये वहीं लोग हैं जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply