Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / आगरावासियों को बड़ी सौगात, कल ताजनगरी को ये तोहफा देंगे पीएम मोदी

आगरावासियों को बड़ी सौगात, कल ताजनगरी को ये तोहफा देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताजनगरी आगरा को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 7 दिसंबर को आगरावासियों को पीएम मोदी औऱ सीएम योगी आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 8379.62 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। सीएम योगी ने पहले चरण को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के निर्देश उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दिए हैं।

दरअसल योगी सरकार ने यूपी के 7 शहरों कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और झांसी में मेट्रो शुरु करने का ऐलान अपने बजट में किया था। आगरा मेट्रो के के इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में दिसंबर 2022 तक सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। सबसे पहले ताज ईस्ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर का प्राइमरी सेक्शन तैयार किया जाएगा। इसमें कुल 6 मेट्रो स्टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड एलिवेटेड होंगे। जबकि तीन मेट्रो स्टेशन ताज महल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे।

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत 29.4 किमी लंबे 2 कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनेगा। इसकी लंबाई 15.4 किलोमीटर तय की गई है। इसके तहत कुल 14 स्टेशन बनाए जाने हैं। जिसमें आगरा कैंट, सदर बाज़ार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रासिंग, कमला नगर, रामबाग, फाउंडरी नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार पर मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होगा। मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख से ज्यादा आबादी को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों के लिए मेट्रो एक बेहतरीन तोहफा होगी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com