सेन्ट्रल डेस्क- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर इस हमले का बदला लिया है। भारत की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चुरू में अपनी पहली जनसभा संबोधित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे देश को विश्वास दिलाते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को भी पड़ा।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
प्रधानमंत्री ने चुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश अलग मिजाज में है। पीएम ने कहा, ‘साल 2014 में भी मैंने कहा था और आज फिर से दोहरा रहा हूं कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं है।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोमवार को ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया गया है और पूर्व सैनिकों से किए गए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के वादे को भी उनकी सरकार द्वारा बखूबी निभाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार अब तक 35 हज़ार करोड़ रुपये इस योजना के तहत वितरित कर चुकी है।
किसानों को 6,000 रुपये की सालाना मदद
चुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना लागू की है। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से की गई है, जिसके बाद 1 करोड़ से भी अधिक किसानों के खातों में 2,000 रुपये पहुंच गए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को अभी तक लाभार्थियों की सूची नहीं भेजी है और इस वजह से राजस्थान के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान सरकार के पीछे लगी हुई है और उससे लाभार्थियों की सूची लेकर रहेगी, जिससे देश के अन्नदाताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले दस साल में 12 करोड़ किसानों के खातों में 7.5 लाख करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने इस योजना का ऐलान किया था तब लोग कह रहे थे कि ये नामुमकिन है, लेकिन मोदी सरकार ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों के वोट की वजह से दिल्ली में मजबूत सरकार बनी है और वे उम्मीद करते हैं कि देशवासी एक बार फिर मजबूत सरकार बनाने का मौका देंगे।