आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। वह भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे। इसके साथ ही वाजपेयी हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता भी थे।
आइये एक नज़र डालते है उनके कार्यकाल पर :-
- वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी।
- 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी।
- 1999 में वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया।
ज्ञात हो कि 2004 के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। पूर्व पीएम अटल वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था और लम्बे समय से तबीयत खराब होने के कारण 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया।
आज दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ पर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के कई अन्य सदस्य वहां पर पहुंचे और इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री के स्मृति स्थल पर भजन का कार्यक्रम चल रहा है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=lcHyR53vnj0
Written by- Mansi