आज खेल दिवस के मौके पर ‘फिर इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी. आपको बता दें फिट इंडिया कैंपेन में उद्योग, फिल्म और खेल जगत के अलावा अन्य हस्तियां भी शामिल होंगी, इस अभियान का मकसद लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में मन की बात में इस अभियान का जिक्र किया था.
इस अभियान में खेल मंत्री के प्रस्ताव के मुताबिक अभियान का पहला साल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित रहेगा और दूसरे साल में सही तरह का भोजन और खानपान की आदतों पर ध्यान दिया जाएगा. जबकि अभियान के तीसरे साल में पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया जाएगा. आपको बता दें फिर इंडिया मूवमेंट के लिए अलग से सचिवालय बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है.
पहले महीने की शुरुआत वॉक साइकिलिंग और चेकअप से शुरू की जाएगी
अभियान के पहले महीने में ही देश के सभी शिक्षण स्थानों पर खेल प्रतिभा के साथ-साथ वॉक साइकिलिंग चेकअप कैंप लगाए जाएंगे. वहीं दूसरे महीनों में कस्बा जिलों के स्कूलों और यूनिवर्सिटी मे खेल एलिमेंट शुरू करवाए जाएंगे. सभी गतिविधियों में सभी छात्राओं का शामिल होना जरूरी होगा. तीसरे महीने में सोशल मीडिया के जरिए फिटनेस क्लब बनवाए जाएंगे, जिसमें हर हफ्ते परिवार और दोस्तों को भी शामिल किया जा सके और चौथे महीने में खेल के मैदानों को तैयार करने का काम शुरू होगा.
Writen by – Ashish kumar
https://youtu.be/ZQCsSesuxQQ