सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ एक समझौता करते हुए भारत ने 58 हजार करोड़ रुपए में 36 राफेल विमान खरीदे थे. लेकिन, लड़ाकू विमान राफेल अभी तक भारत में न आने की वजह से काफी समय से राजनीति में घमासान छिड़ा हुआ है. लेकिन, अब भारत को जल्द ही मिल सकते हैं राफेल विमान. बताया जा रहा है कि 8 अक्टूबर तक भारत को राफेल लड़ाकू विमान मिल सकते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद राफेल विमान को लेने फ्रांस जाएंगे. पहले अभिमान 20 सितंबर को आने वाले थे लेकिन, उसकी डेट अब आगे बढ़ा दी गई है. राजनाथ सिंह वायु सेना की एक टीम के साथ 8 अक्टूबर को फ्रांस जाएंगे. बता दें कि इसी दिन वायुसेना दिवस भी है तो वहीं इस बार 8 अक्टूबर को दशहरे का पर्व भी पड़ रहा है. ऐसे में भारत को इसी दिन उसका सबसे बड़ा हथियार मिलने वाला है.
फ्रांस के रक्षा मंत्री बॉर्डेक्स में एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में जाएंगे, जहां से राफेल रिसीव किया जायेगा. राफेल विमान का सौदा पिछले कई वर्षों से सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाला सौदा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार पर इस डील में घोटाला करने का आरोप लगाया गया था पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी लगभग हर रैली में इस सौदे का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
Written by – Ashish kumar
https://youtu.be/SqJlydCwvkA