Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / उत्तराखंड में निकली धूप के बाद ठंड से मिली राहत

उत्तराखंड में निकली धूप के बाद ठंड से मिली राहत

देवभूमि उत्तराखंड में बीते 3 से खराब मौसम आज ठीक हुआ सूर्यदेव के दर्शन हुए। पहाड़ से मैदान तक अधिकांश इलाकों में धूप निकली तो ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं,देवभूमि उत्तराखंड कुमाऊं के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया हुआ है।

मौसम विभाग ने भी हालांकि मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है लेकिन मौसम में ठंड़क बनी रहेगी और सुबह-शाम लोगों को ठंड़ से दो-चार होना पड़ेगा।

देवभूमि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण ठंड में काफी अधिक इजाफा हुआ था। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज धूप निकली रह सकती है। लेकिन अगले दो दिन फिर बारिश व बर्फबारी होगी।

यह भी पढ़ें: देहरादून में पीएम मोदी की रैली में 1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम और अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

बदरीनाथ में 5 तो केदारनाथ में 8 इंच जमी बर्फ

उत्तराखंड में बर्फबारी उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत में पिछले कुछ दिनों से ठंड़ और बारिश हो रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।

इससे निचले क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिनसे ठंड में काफी अधिक बढ़ोतरी हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार मौसम केंद्र निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य तौर पर इस समय ठंड बढ़ जाती है। ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण तापमान में कमी होती है, जिससे मौसम ठंडा रहता है।

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सर्दियों के मुताबिक सामान्य ठंड हो रही है, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पिंडी महाभिषेक के साथ शुरू हुआ सिद्धबली महोत्सव

मुक्तेश्वर में हुई बर्फबारी

बता दे की प्रदेश में निचले क्षेत्रों में मुक्तेश्वर का इलाका सबसे अधिक ठंड़ा रह सकता है। यहां सबसे कम तापमान 6.1 के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तराखड राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है।

हालाँकि न्यूनतम तापमान में पिछले 2 दिनों की तुलना में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में निकली धूप के बाद ठंड से मिली राहत

About Swati Dutta

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com