Breaking News
Home / ताजा खबर / ये लो! किराए पर बुलाए जाते हैं रिश्तेदार, अनोखा रिवाज

ये लो! किराए पर बुलाए जाते हैं रिश्तेदार, अनोखा रिवाज

Marriage Ceremony

Rental Relatives are available on demand इस अनोखे रिवाज की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जिस में शादी के दौरान दूल्हे और दुल्हन के नकली रिश्तेदार बुलाए जाते हैं ना कि असली, आइए जानते हैं इसकी क्या वजह है।

फिल्मी दुनिया में तो आपने देखा होगा कि किराए पर लोग रिश्तेदार बुलाते हैं, नकली शादी होती है ,नकली रिश्तेदार होते हैं। मगर अब असल जिंदगी में भी ऐसा देखने को मिल रहा है।

हाल ही में एक खबर के अनुसार शादी में असली रिश्तेदार नहीं जबकि नकली रिश्तेदार होते हैं। ये रिश्तेदार पैसे लेकर शादी में आते हैं नकली रिश्तेदार बनके।

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पर नकली रिश्तेदार शादियों में आते हैं जोकि पैसे लेकर यह काम करते हैं।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि उस देश में इसकी एजेंसी है कि लोग शादियों में नकली रिश्तेदार बुलाते हैं ना की ओरिजिनल रिश्तेदार आते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

Rental Relatives: काफ़ी प्रचलन में है ये काम

हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम है दक्षिण कोरिया

जी हां, दक्षिण कोरिया ही वह देश है, जहां पर शादियों में ज्यादा से ज्यादा मेहमान बुलाने का रिवाज होता है।

उनका मतलब यह रहता है कि जिनकी शादी में जितने रिश्तेदार होंगे उनका उतना ही बड़ा रुतबा होगा।

इसलिए अपने रुतबे को बरकरार रखने के लिए वहां के लोग किराए पर नकली रिश्तेदार बुलाते हैं और उन्हें इस बात के पैसे देते हैं।

आमतौर पर हमारे देश में लोग दहेज पर और शादी की तैयारियों में पैसे खर्च करते हैं।

साउथ कोरिया के लोग नकली रिश्तेदारों को खरीदने में अपने पैसे खर्च करते हैं जिसकी वह काफी मोटी रकम अदा करते हैं।

उनका मानना है कि ऐसा करने से वह काफी रुतबे वाले लगेंगे और लोग उनकी काफी वाह-वाह करेंगे।

यह भी पढ़ें: दुनिया के शीर्ष 20 फॉरेंसिक वैज्ञानिकों में शामिल प्रो. केवल कृष्ण

Rental Relatives are available on demand

About news

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com