Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / इस गांव के सभी लोग हैं बौने.. वैज्ञानिक भी परेशान

इस गांव के सभी लोग हैं बौने.. वैज्ञानिक भी परेशान

village are dwarfs

village of dwarfs: इस अजब ग़ज़ब दुनिया में कई तरह के रहस्य हैं जो शायद ही कभी सामने आ पाएँगे।

ऐसा हाई एक रहस्य अभी सामने आया हाई जिससे वैज्ञानिक भी हैरान और परेशान हैं।

हैरानी की बात

आज हम ऐसी ही एक चौका देने वाली जगह की बात करने जा रहे हैं।

यहाँ के लोग जन्म से तो बिल्कुल ठीक होते हैं आम लोगो की तरह, लेकिन सात साल के बाद अचानक उनकी लंबाई बढ़नी बन्द हो जाती है।

जिसकी वजह से यहां के लोग बौने एवं लंबाई में छोटे रह जाते हैं।

बड़े से बड़े वैज्ञानिक भी इस अदभुत रहस्य को अब तक नहीं जान पाए हैं।

तो आईए हम इस अदभुत रहस्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें: इस प्रजाति में नर देते हैं बच्चों को जन्म

कहाँ है ये जगह

Yangsi (यांगसी) नाम का यह गाँव चीन के शिचुआन प्रांत गांव में स्थित है।

रिसर्च के अनुसार यह बताया जाता है कि यहां बच्चे जन्म से 7 साल तक नार्मल होते है आम बच्चों की तरह,परंतु 7-10 साल के बाद उनकी लंबाई अपने आप ही रुक जाती है।

क्या शापित है यह गाँव यांगसी

लोकमान्यता के अनुसार लोगों की लंबाई ना बढ़ने की वजह से इस गांव को शापित माना गया है।

वैज्ञानिकों द्वारा कई रिसर्च करने के बावजूद भी आज तक इसकी कोई खबर नहीं मिल पाई है कि ऐसा होने की क्या वजह है।

इस गांव में जो लोकमान्य के अनुसार शापित है।

यह पूरे देश के लिए एक रहस्यमई चीज है। वैज्ञानिकों ने कई तरह से जांच करने की कोशिश की मगर आज तक वह पता नहीं लगा पाए कि आखिर क्या वजह है इस गांव (village of dwarfs) में जो लोगों की हाइट नहीं बढ़ती है।

यह हो सकता है कारण

यहां रिसर्च कर चुके कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि इस गांव की मिट्टी (Soil) में पारा (Mercury) की मात्रा अधिक है।

जिसमें पैदा होने वाले अनाज को खाकर लोगों की लंबाई नहीं बढ़ती है।

इसके अलावा कुछ वैज्ञानिक कई साल पहले जापान द्वारा यहां छोड़ी गई जहरीली गैस को भी बौनेपन का कारण मानते हैं।

हालांकि वैज्ञानिक किसी भी कारण को लेकर पुख्ता बातें नहीं कहते हैं।

वजह चाहे जो भी हो लेकिन यहां के लोग बौनेपन का दर्द पीढ़ियों से झेल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

About news

Check Also

Death Duty के नाम पर ट्रस्टियों ने दरभंगा राज के महल-गहने बेच दिए ! जानिए पूरी कहानी

क्या आप जानते हैं कि साल 1985 से पहले जब किसी धनी व्यक्ति, राजा या …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com