Breaking News
Home / ताजा खबर / शाहिद की अगली फिल्म की तैयारी, जर्सी में ऐसा दिखेगा ये स्टार

शाहिद की अगली फिल्म की तैयारी, जर्सी में ऐसा दिखेगा ये स्टार

अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पिछली फिल्म कबीर सिंह के बाद ना सिर्फ फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं बल्कि फैन्स लगातार उनकी अगली फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि शाहिद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग में बिजी हैं। शाहिद वक्त वक्त पर फिल्म से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर भी फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं। शाहिद कपूर ने शूटिंग की तैयारी के दौरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स को फिल्म का फ्लेवर बताया है।

दरअसल शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर फैन्स के साथ साझा की है। इस तस्वीर में शाहिद क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए फील्ड्स पर जाते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर में शाहिद कपूर पैड्स, गल्ब्स और बैट के साथ मैदान पर जा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन भी खासी अनोखा लिखा है…शाहिद कपूर ने लिखा है कि-  ‘जर्सी की तैयारी, दे धना धन।’

दरअसल लॉकडाउन की वजह से फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग को बीच में रोक दिया गया था। जिसे अनलॉक के बाद फिर से शुरू किया गया है। शाहिद कपूर ने हाल ही में उत्तराखंड में फिल्म का एक शेड्यूल पूरा भी कर लिया है। फिल्म को गौतम तिन्नौरी निर्देशित कर रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

‘जर्सी’ एक तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। ये एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है जो अपनी उम्र के तीसरे दशक में नैशनल टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। खास बात ये कि फिल्म में शाहिद कपूर के पिता के रोल में पंकज कपूर नजर आएंगे जोकि असल जिंदगी में भी शाहिद के पिता हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply