कोरोना महामारी से हुए प्रलय के बीच एक नाम पूरे देश के सामने आया जो कि पूरे देश के लिए मसीहा बन गया। ‘सोनू सूद’ जिन्होंने न सिर्फ लोगों को उनके घर जाने में मदद की बल्कि कई बीमार लोगों के इलाज भी कराए। कईयों कोई नौकरियां भी दिलाए और भी बहुत सारे राहत कार्य उन्होंने पूरे देश के लिए किए फिर भी उनकी नम्रता देखी जा सकती है।
हाल ही में सोनू सूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की जिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं। उनके इस मुलाकात से अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनू सूद जल्द ही ‘आप’ को ज्वाइन करेंगे।
सोनू सूद से इस मुलाकात के बारे में अभी तक आम आदमी के अध्यक्षों की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
सोनू सूद और सीएम केजरीवाल की मुलाकात को राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है। कई लोग इस मुलाकात को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। जी दरअसल अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस लिस्ट में एक राज्य पंजाब भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी बड़े चेहरे को अपने साथ जोड़ना चाहती है। वैसे सोनू सूद के बारे में बात करें तो कोरोना काल में सोनू सूद के काम से प्रभावित होकर कई जगह उनकी मूर्तियां स्थापित की गई है। वहीँ इस बीच सोनू सूद ने अपनी आत्मकथा भी लिखी जिसका नाम था ‘मैं मसीहा नहीं’ इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैं साधारण आदमी हूं, मसीहा नहीं। ये मां से मिले संस्कार है।’
जब तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया जाता तब तक लोग अपनी तरफ से अटकने लगाते रहेंगे। अब इंतजार है कि आम आदमी पार्टी से किसी मेंबर का इस मुलाकात को लेकर कोई बयान मिले जिससे कि लोगों के अनुमान को सच या झूठ साबित किया जा सके।