वीरवार को दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत और सात अजूबे में से एक ताजमहल में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद पूरे आगरा में हलचल मच गई. बम की सूचना मिलने के बाद ताजमहल में से सभी पर्यटकों को ताजमहल से बाहर निकाल दिया गया. और ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया.
दरअसल वीरवार की सुबह पुलिस को एक अनजान शख्स फोन करके बताया कि ताजमहल में बम है.सूचना मिलते ही ताजमहल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसमें पुलिस की जांच के बाद ये साफ हो गया कि खबर फर्जी है. और फोन करने वाले शख्स को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता दें कि पुलिस को बम की सूचना देने वाला शख्स फिरोजाबाद का रहने वाला है और वो सैनिक भर्ती रद्द होने से नाराज था. पुलिस ने बताया कि शख्स के फोन को ट्रेस करके उनका पता लगाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है.