Breaking News
Home / ताजा खबर / केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने राहुल गांधी के मुहावरों का दिया करारा जवाब, लिखा – 100 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने राहुल गांधी के मुहावरों का दिया करारा जवाब, लिखा – 100 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नु के घर हुई छापेमारी को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. अनुराग और तापसी के सपोर्ट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री ने प्रकाश जावेड़कर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. जावड़ेकर ने राहुल गांधी के मुहावरों का जवाब मुहावरों के जरिए ही दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 100 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.

राहुल पर पलटवार करते हुए प्रकाश जावड़ेकर  ने ट्वीट किया औऱ लिखा कि, राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करिए. 1- सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का मीडिया फ्रीडम पर ज्ञान देना. 2- उंगली पर गिने जा सकना- कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा था कि, कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है. भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.’

बताचे चलें कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले को लेकर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ-साथ कई फिल्म सितारों के घरों और ऑफिस पर छापा मारा था. आयकार विभाग  ने फिल्ममेकर मधु मंटेना की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के कॉमर्स सेंटर ऑफिस में भी छापेमारी की. इस ऑफिस में आयकर विभाग के 8 अधिकारी सुबह 6 बजे पहुंचे थे और 20 घंटे से ज्यादा समय तक वहीं मौजूद रहे. इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने ऑफिस से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए. इसके अलावा क्वान कंपनी के 4 अकाउंट्स को सील कर दिया गया है.

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply