Breaking News
Home / Uncategorized / गूगल के दो नए फोंस की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

गूगल के दो नए फोंस की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

दिगस टेक्नोलॉजी वाली कंपनी गूगल ने अपने दो नए फोन की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है. स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 4 (Google Pixel 4) और पिक्सल 4 एक्स एल (Google Pixel 4 XL) है. बता दे इसी के साथ ही गूगल इवेंट 2019 (Google Event 2019) भी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में ही अपने पिक्सेल सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करेगा. आपको बता दें कि गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4एक्स एल की रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं. जिनमें फोन के फीचर्स की जानकारी मिली हैं. सूत्रों की मानें तो गूगल इवेंट 2019 में अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश किया जाएगा. वहीं, कंपनी अपने इवेंट को मेड बाय गूगल (Made By Google) के नाम से प्रमोट कर रही है.

इससे पहले गूगल का आई ओ 2019 इवेंट हुआ था. जिसमें पिक्सल 3 से लेकर एंड्रॉयड 10 तक को लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल में फेस आईडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही कंपनी दोनों फोन में सुरक्षा के लिए ऑथेंटिकेशन तकनीक देगी. अब गूगल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पिक्सल 4 सीरीज के स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है.

 


 

गूगल पिक्सल 4 के स्पेसिफिकेशन 

रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल पिक्सल सीरीज में डुअल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देगा. गूगल पिक्सल 4 में 6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1080X2280 होगा. साथ ही कंपनी पिक्सल एक्सएल में 6.3 इंच की डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1440X3040 होगा. इसके अलावा कंपनी दोनों फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है.

Written by – Ashish Kumar

https://www.youtube.com/watch?v=iahWWhljaPM&t=12s

 

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com