दिल्ली में चल रही पानी की किल्लत ख़तम करने की आप सरकार ने उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है आने वाले दिनों में दिल्ली में पानी के कारण हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। पानी की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।
दरसल दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने संरक्षण परियोजना को लेकर मंगलबार को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार यमुना के किनारे फ्लड जॉन में जल संरक्षण के लिए तालाब बनवाएगी। इस तालाब की अच्छी बात यह होगी कि यह कोई स्थायी स्ट्रक्चर नहीं होगा।
जानकारी के मुताबिक ‘दिल्ली के सीएम ने प्रेसवार्ता में कहा , कैबिनेट की बैठक के बाद जल संरक्षण की योजना के प्रस्ताव को पास कर दिया है। इस योजना के तहत यमुना के पानी को इकठ्ठा किया जाएगा ,साथ ही बारिश और बाढ़ के पानी को संरक्षण भी किया जायेगा।’ दिल्ली के सीएम ने आगे भी कहा हमे उम्मीद है आने वाले दिनों में दिल्ली पानी की परेशानियों से मुक्त होगी। अब देखना यह होगा क्या वाकई यह जल संरक्षण परियोजना दिल्ली में पानी की समस्या को दूर कर पाने में सफल होगी या नहीं।