शिवहरके पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 19 जून 2019 की रात में कुछ अपराधी द्वारा पूरनहिया थाना के कटैया के पास डकैती की योजना बनाने के लिए एक जगह एकत्रित होने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई कि तुरंत करते हुए, 5 डकैत को देसी पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि ‘पूरनहिया थाना के पुलिस टीम को कटैया बांध के पास वाहन चेकिंग में लगाया गया था ,वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष पुरनहिया विजय कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा कटैया बांध के पास मारुति सुजुकी को नाकाबंदी कर रोका गया तथा वाहन की तलाशी के क्रम में पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया है।’
गिरफ्तार किए गए डकैत सीतामढ़ी जिले के है विद्या भूषण मिश्र पिता घनश्याम मिश्र, पुष्कर मिश्रा पिता संजय मिश्र, दीपेंद्र महतो पिता दुखा महतो, राम उद्देश्य पंडित पिता गगन देव पंडित ,नरोत्तम मिश्रा पिता राधेश्याम मिश्र सभी बसबीट्टा थाना मेजरगंज जिला सीतामढ़ी को अवैध हथियार कारतूस एवं मारुति सुजुकी तथा एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि इस बाबत पूरनहिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी ,डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। जिसे सिविल पुलिस की सतर्कता चौकसी सूझबूझ एवं संघ गश्त के द्वारा अपराध कर्मियों की कोशिश को नाकाम करते हुए सभी अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।