Breaking News
Home / ताजा खबर / जीतन राम मांझी के ब्राह्मण भोज में हुआ बवाल,जानिए वजह ?

जीतन राम मांझी के ब्राह्मण भोज में हुआ बवाल,जानिए वजह ?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मण-दलित एकता भोज में हंगामा हुआ है।बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचे कुछ लोगों ने जीतन मांझी के बयान के विरोध में हंगामा करना शुरू कर दिया,जिसके बाद मांझी के समर्थकों ने उन्‍हें खदेड़कर बाहर निकाल दिया।इस दौरान आवास परिसर के बाहर भी मांझी समर्थकों के साथ विरोध कर रहे लोगों की झड़प हुई है और इसके बाद कुछ लोगों ने मीडिया कर्मियों के सामने बयान दिया कि मांझी समर्थकों ने भोज में बुलाकर उनका अपमान किया है और उन्‍हें धक्‍के देकर आवास से बाहर निकाला दिया।इस दौरान मांझी की पार्टी के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने बचाव करने का प्रयास किया।पूरे इस घटनाक्रम के बीच जीतन मांझी ने आमंत्रित लोगों के साथ बैठकर चूड़ा-दही-गुड़ और सब्‍जी खाई थी।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा सोमवार को सरकारी आवास पर दोपहर 12:30 बजे ब्राह्मण-दलित एकता भोज का आयोजन किया गया।पहले तो सिर्फ पंडितों को ही भोज में शामिल होने का न्योता दिया गया।इस दौरान शर्त थी कि जो मांस-मदिरा का सेवन ना करते हों और कभी चोरी डकैती ना की हो वह इस भोज में शामिल हो सकते हैं।इसके बाद में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।बता दें कि दलितों को भी इसमें जोड़ा गया है और इसके बाद भोज से पहले मीनू सामने आ गया था।भोज में चूड़ा-दही तथा तिलकुट के साथ बिना लहसुन-प्याज की सब्जी भोज में परोसी गई है।

समाज को जोड़ने के लिए है भोज-दानिश रिजवान

इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि ब्राह्मण समाज के नाम पर संगठन चलाने वाले लोग कल तक प्रदर्शन कर यह कह रहे थे,मांझी के यहां भोजन करेंगे।अब जब उन्हें ब्राह्मण-दलित एकता भोज में बुलाया जा रहा है,तो लोगों से न जाने की अपील कर रहे हैं।यह भोज समाज को जोड़ने के लिए है।

आवास में बनाया गया है भोज के लिए पंडाल

बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर आयोजित भोज के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया था।इस भोज में आने वाले लोगों के लिए चनपटिया का चूड़ा, दही, गुड़ और गया के तिलकुट के साथ दिया गया है और इसके अलावा आलू-मटर की सब्जी भी थी,जिसे बिना लहसुन-प्याज के बनाया गया था।

थाली में गिरे लोग

गौरतलब है कि इस भोज में शामिल होने के लिए काफी संख्‍या में लोग जुट गए थे,इनमें ब्राह्मणों की संख्‍या अपेक्षाकृत कम थी।वहीं भीड़ में बड़ी तादाद पत्रकारों की की थी।बता दें कि भोज शुरू होते ही फोटो सेशन के चक्‍कर में अव्‍यवस्‍था उत्‍पन्‍न हो गई थी।इस दौरान मांझी के साथ दिखने की चाहत में कई लोग तो भोजन की थाली में ही गिर पड़े है।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com