कर्नाटक के बैंगलुरु में बुधवार से शुरु हो रहे एयर शो से पहले मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। दरअसल, रिहर्सल के दौरान दो सूर्यकिरण विमान आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक पायलेट की मौत हो गई। जबकि एक नागरिक घायल हो गया है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
बता दें कि ये दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए।आपस में टकराने के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। हादसे के बाद आसमान में धुएं का गुबार भी देखा गया। बता दें कि बेंगलुरु के येलाहंका एयरबेस में बुधवार से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले अभ्यास के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया है।
#WATCH Two aircraft of the Surya Kiran Aerobatics Team crash at the Yelahanka airbase in Bengaluru, during rehearsal for #AeroIndia2019. More details awaited. pic.twitter.com/kX0V5O0n6R
— ANI (@ANI) February 19, 2019
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
फिलहाल हादसे के पीछे कारण का अभी पता नहीं चल गया है लेकिन यह कहा जा रहा है कि दोनों विमानों में आपस में टक्कर के दौरान हादसा हुआ। 1996 में सूर्यकिरण टीम का गठन किया गया था। आपको बता दें कि इस बार एयर शो पर सबकी नजरें टिकी होंगी क्योंकि इस बार यहां राफेल विमान का प्रदर्शन भी होना है। राफेल विमान को लेकर पिछले दिनों भारत में राजनीति चरम पर थी। ऐसे में जब एयर शो के दौरान यहां राफेल उड़ान भरेंगे तो हर किसी की नजर उसपर टिकी होगी।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=CztDyJNLNNQ