केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जन विश्वास मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अच्छी सड़कों को देश के विकास के लिए जरूरी बताया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका इसलिए धनी है क्योंकि वहां अच्छी सड़कें हैं।आगे उन्होंने कहा यूपी में फिर से सरकार बनती है,तो प्रदेश में अगले पांच साल में पांच लाख करोड़ की सड़कें बनाएंगे।उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी जमकर सराहना करते हुए कहा कि स्मृति ने पांच साल में अमेठी में इतना काम किया जितना पिछले 50 सालों में नहीं हुआ।आगे उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई को युग पुरुष बताया है।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अमेठी के गौरीगंज के नवोदय विद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत अटल बिहारी बाजपेई की चर्चा के साथ की और कहा कि अटल युग पुरुष थे।मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका मार्गदर्शन मिला।आगे गडकरी ने कहा कि वे 36 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने।उनके कार्यों की चर्चा अटल तक पहुंची तो उन्होंने दिल्ली बुलाकर उन्हें भारत के छह लाख गांवों को जोड़ने की योजना बनाने को कहा।जिसके लिए उनके नेतृत्व में एक समिति बनी haia।समिति की तरफ से तैयार योजना को ही बाद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का नाम दिया गया है।
बता दें कि इस योजना के तहत अब तक पांच लाख गांवों को मजबूत मार्गों से जोड़ा जा चुका है।राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सुशासन जैसी सोच अटल की ही थी।आगे गडकरी ने कहा कि यह भी मेरा सौभाग्य है कि पार्टी में जिस कुर्सी पर अटल बैठे उसी कुर्सी पर मुझे भी बैठने का मौका मिला। आगे गडकरी ने अपने विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं को विस्तार से गिनाते हुए कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार में देश के सभी बड़े शहरों की दिल्ली से दूरी कम हो गई। आगे उन्होंने कहा आज लोग दिल्ली से साढ़े तीन घंटे में लखनऊ, दो घंटे में हरिद्वार और दो घंटे में चंडीगढ़, छह घंटे में कटरा, आठघंटे में श्रीनगर व मात्र 12 घंटे में मुंबई पहुंच रहे हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ रुपये की सड़कें अन्य जिलों को अयोध्या से जोड़ने पर खर्च किया है।उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार चलती रही तो अगले पांच सालों में पांच लाख करोड़ रुपये की सड़कें यूपी में बनाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
आपको बता दें कि अमेठी में हुए कार्यों का श्रेय गडकरी ने स्मृति ईरानी को दिया और उन्होंने कहा कि स्मृति ने पांच साल में इतना काम किया जितना 50 सालों में नहीं हुआ।इसके अलावा गडकरी ने अमेठी बाईपास के रूप में अपना वादा पूरा करने का भी उल्लेख भाषण के दौरान किया है।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से शनिवार को एक बार फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा,और कहा कि अमेठी में रिश्तों का दिखावा करने वालों को यहां के लोग पहचान गए हैं।यहां पर अब उनकी दाल नहीं गलने वाली।साथ ही राहुल की 18 दिसंबर को आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को भी स्मृति ने अन्य प्रदेशों की बताया है।गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने सबसे पहले विकास की सौगात लेकर आए नितिन गडकरी का आभार जताया और कहा कि उनके अनुरोध पर गडकरी ने अमेठी बाईपास का निर्माण कराया।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
इसके साथ ही स्मृति ने जनसभा में कांग्रेसियों की ओर से अमेठी के लोगों से धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप राजनीति करें लेकिन अमेठी के लोगों को हाथ लगाया तो जवाब मिलेगा।आगे उन्होंने राहुल पर हिंदू और हिंतुत्व का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के समय स्वयं को हिंदू बताने वाले उनके हिंदुत्व पर सवाल खड़ा कर रहे जो जन्म से रामभक्त हैं।इसके अलावा स्मृति ने कहा कि राम की लीला गांधी परिवार के लोगों को समझ नहीं आएगी।