Breaking News
Home / ताजा खबर / आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह भारत दर्शन पार्क जनता को करेंगे समर्पित

आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह भारत दर्शन पार्क जनता को करेंगे समर्पित

गृहमंत्री अमित शाह आज शाम पांच बजे महत्वाकांक्षी भारत दर्शन पार्क जनता को समर्पित करेंगे।आपको बता दें कि बाहरी रिंग रोड पर पंजाबी बाग में दक्षिणी निगम का महत्वाकांक्षी भारत दर्शन पार्क बनकर तैयार हो गया है।इस अवसर पर उपराज्यपाल अनिल बैजल,पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा,दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।इसके साथ में दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सूर्यान समेत निगम के अधिकारी उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

पर्यटन स्थल बनके तैयार

आपको बता दें कि दक्षिणी निगम ने वेस्ट टू वेल्थ अवधारणा पर दिल्ली को एक बेहतरीन पर्यटन स्थल विकसित करके दिया गया है और इससे पहले वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया गया है,जो की देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहा है।इस दौरान सूर्यान ने कहा कि नवनिर्मित भारत दर्शन पार्क निगम के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

बनाए गए यहाँ पर चार धाम

गौरतलब है कि भारत दर्शन पार्क की थीम ‘विविधता में एकता’ है,जहां पर भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को एक स्थान पर बनाया गया है। बता दें कि पंजाबी बाग में 8.5 एकड़ में बने भारत दर्शन पार्क में कुतुब मीनार, ताजमहल, चार मीनार, गेट वे ऑफ इंडिया, कोणार्क मंदिर, नालंदा स्मारक, मैसूर पैलेस, मीनाक्षी मंदिर, हंपी, विक्टोरिया मेमोरियल, सांची स्तूप, गोल गुंबद, अजंता-ऐलोरा की गुफाएं, हवा महल इत्यादि बनाए गए हैं।जिन्हें निगम स्टोर में बेकार पड़े कबाड़ जैसे पुराने वाहन, पंखे, लोहे की छड़ें, नट बोल्ट इत्यादि से बनाया गया है।इसके साथ ही यहां पर चार धाम भी बनाए गए हैं।

साउथ दिल्‍ली के मेयर ने क्या कहा,जानिये ?

वैसे तो इस उद्यान को पहले अक्टूबर के अंत तक खोले जाने की उम्मीद थी. इसमें पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति को भी शामिल करने की योजना थी।इस दौरान दक्षिण दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि आज खुलने वाले पार्क में स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति नहीं है।दक्षिण दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में स्थित पार्क में पवित्र सिख धर्मस्थल की प्रतिकृति के निर्माण को लेकर जून में एक विवाद छिड़ गया था,जिसके बाद इसे हटा दिया गया था।उस समय दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जून के अंत में दावा किया था कि पार्क में बनाए जा रहे मंदिर की प्रतिकृति को ‘हटा दिया गया’ है क्योंकि यह ‘सिख मर्यादा’ के खिलाफ था।इस दौरान उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया था और स्थल की तस्वीरें भी शेयर की थीं।लेकिन सूर्यन ने बाद में कहा था कि प्रतिकृति को पार्क में स्थान से केवल ‘हटा’ दिया गया है।कहा कि पार्क का विषय ‘एकता और विविधता’ है और ये कलाकृतियां हमारे स्मारकों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अत्यधिक सम्मान दर्शाती हैं।आगे उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 16 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

About P Pandey

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com