Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख होने के साथ ही राज्‍य में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।इस दौरान नेताओं के बीच बयानों के तीर भी चलने लगे हैं।आपको बता दें कि आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है।इस दौरान अखिलेश यादव को धन्‍यवाद देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने उनको अपने पैरों पर खड़ा होना सिखा दिया है।

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख ने कहा कि अखिलेश जी का शुक्रिया कि उन्‍होंने मुझे बैसाखी का सहारा छोड़ कर अपने पैरों पर खड़ा होना सिखा दिया. है।इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज़ कसा है।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बीजेपी के सबसे ताकतवर नेता हैं तो विपक्ष ने सबसे ताकतवर नेता के खिलाफ कौन सा उम्‍मीदवार उतारा है।आगे उन्होंने कहा क‍ि मैं अखिलेश यादव का सम्मान करता हूं।बड़े भाई हैं,बहन जी का भी सम्मान करता हूं।

इसके आलावा चंद्रशेखर ने इच्छा जताई कि उनमें से कोई हिम्मत दिखाए और गोरखपुर जाकर सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़े और इसके साथ ही चंद्रशेखर ने नसीहत देते हुए कहा अगर नहीं लड़ सकते है,तो वॉक ओवर देने का काम ना करें।हम जनता के भरोसे जाएंगे और लड़ेंगे।अगर अमिताभ ठाकुर साहब की तरह मुझे गिरफ्तार करेंगे,तो मैं जेल से चुनाव लड़ूंगा।बता दें कि चंद्रशेखर छोटी-छोटी पार्टियों को मिलाकर अपनी ताकत बनाना चाहते हैं,जिसके चलते वह गोरखपुर से चुनाव लड़ेगी।चंद्रशेखर ने बताया कि भले ही कुछ लोग मुझे वोट ना दें लेकिन दलित जाति के सभी भाई मुझे वोट देंगे और जिताने का काम करेंगे।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply