उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है।इस दौरान सभी पार्टियां जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।वैसे तो चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है,लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है।आपको बता दें कि चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने शानदार गाना बनाया है।गायक मनोज तिवारी की पकड़ पूर्वांचल में काफी है,ऐसे में उनका गाना ‘मंदिर बनने लगा है,भगवा रंग चढने लगा है’लोगों को खूब भा रहा है।मनोज तिवारी अपने गानों के जरिए चर्चा में रहते हैं।
गाने के जरिए विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला
आपको बता दें कि भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी का यह गाना ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’ के तर्ज पर बनाया गया है।बीजेपी नेता ने अपने इस गाने में काशी के भव्य मंदिर और मथुरा के मंदिर का भी जिक्र किया है और उन्होंने इस गाने के जरिए विपक्षी पार्टियों पर हमला भी बोला है।
रवि किशन भी अपना गाना करेंगे लॉन्च
मनोज तिवारी ने इस गाने को लेकर कहा कि हम गायक लोग हैं,सांस्कृतिक व्यक्ति हैं,ऐसे में हम उस रूप में लोगों को संदेश दे रहे हैं।जो चुनाव में लोग नकारात्मक बातें कर रहे हैं,साजिशें तक हो रही हैं,तो हम उससे अलग अपने गानों के जरिए लोगों पर अपनी बात पहुंचा रहे हैं।बता दें कि रवि किशन भी जल्द ही अपना गाना ‘यूपी में सब बा’ गाना लॉन्च करने वाले हैं।
मनोज तिवारी ने देखे कई उतार चढ़ाव
आपको बता दें क़ भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से लेकर गायिकी और राजनीति तक पहुंचकर अपने पैर जमाने में मनोज तिवारी ने कई उतार चढ़ाव देखे है। मनोज तिवारी ने साल 2004 में ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था।जो लोग भी थोड़ी बहुत भोजपुरी समझते हैं,उनकी जुबान पर मनोज के गाए हुए ‘रिंकिया के पापा…’ ‘जिया हो बिहार के लाला…”गोरिया चांद के अंजोरिया..जैसे गाने रहते हैं।