सेन्ट्रल डेस्क कौशल :राजधानी में बढ़ती शीत लहर के साथ घना कोहरा दिल्ली वासियों की मुसीबत बढ़ा सकता है। मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
इसके साथ ही बुधवार को राजधानी में गरज के साथ बारिश और ओला-वृष्टि होने के भी आसार हैं। इससे दिल्ली वालों की मुसीबत बढ़ सकती है। मौसम विभाग की स्थिति को देखते हुए दिल्ली वासियों को मौसम की मार से खुद का बचाव करने की सलाह दी गई है। हालांकि इस बीच दिल्ली की न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्रीसेल्सियस रहने की संभावना हैं ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिल्ली वालों को शीत लहर और कोहरे से राहत मिलेगी, लेकिन बुधवार को दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना रहेगी। वहीं बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश और ओला वृष्टि होने की संभावना रहेगी। इन दोनों दिनों में भी मौसम का येलो अलर्ट जारी रहेगा। हालांकि इस बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार के बाद शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने के आसार रहेंगे और शनिवार को तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।