मीडिया खबरो के अनुसार बताया जा रहा है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अगले दो सफ्ताह में फिर से मिग 21 उड़ान भरने के लिए तैयार है। एक मेडिकल बोर्ड ने फाइटर कॉकपिट में उनकी वापसी का रास्ता साफ़ कर दिया है। आपको बता दे कि बिंग कमांडर भारत और पकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक बड़ा चेहरा बने थे।
भारत और पाकिस्तान की वायु सेना के बीच हवाई संघर्ष के दौरान 27 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 से बाहर निकलने में बर्धमान घायल हो गए थे। से तब उन्होंने पाकिस्तानी सेना के सामने अपने साहस और बुलंद हौसले से अपना परिचय देकर देश का सीना गर्व से चौडा किया था। विंग कमांडर ने पकिस्तान को दो टूक जवाब देकर, देश में वापस लौटे थे। आधिकारिक खबरों के अनुसार आईएफएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसन ने अभिनंदन वर्धमान को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है इससे पहले उनकी मेडिकल जांच हुई और वह पास कर गए।
आपको बता दे कि जब हवाई संघर्ष के दौरान घायल अभिनन्दन बाहर निकलते वक्त पाकिस्तान सेना ने उन्हें पकड़ लिया था तब उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। बिंग कमांडर ने देशभक्ति और साहस से समाज के प्रति एक अहम् उदाहरण बने। हम स्वागत करते है विंग कमांडर अभिनंदन एक बार फिर से फाइटर कॉकपिट की उड़ान भरने के लिए।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR