सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- योगी सरकार में श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने हिंदू परिवारों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. भराला का कहना है कि आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है. हालांकि, अभी ऐसा कोई कानून हीं है, लेकिन अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं. भराला ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हमें पांच (बच्चों) का विचार अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो. भराला का कहना है कि दादी-चाची के रिश्तों का क्या होगा?
बता दें कि 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील भराला ने किसानों को वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हवन कराने की सलाह दी थी. भराला ने कहा कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्र देव को मनाए. इंद्र भगवान बरसात कराएंगे और सबकुछ ठीक कर देंगे.’
UP Minister Sunil Bharala: Society is demanding a law for having only two-children. Even without the law, now among Hindu families the number of children have been reduced to one in most of the families. I personally think that the equation of 'Hum 5' should be adopted. (08.12) pic.twitter.com/WeeXCCz5C6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 8, 2019
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हर हिंदू को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. राजस्थान के पाली में विश्व हिंदू परिषद की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदू सम्मेलन में तोगड़िया ने कहा कि अगर हिंदू नहीं जागे तो आने वाले समय में वो 100 करोड़ की जनसंख्या से घटकर 40 करोड़ तक रह जाएंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=D8y2hhkdNWA&t=1s