Breaking News
Home / दिल्ली - एनसीआर / पीएम मोदी ने लगवाई कोविड वैक्सीन,नर्स से बोले- लगा भी दी और पता भी नहीं चला

पीएम मोदी ने लगवाई कोविड वैक्सीन,नर्स से बोले- लगा भी दी और पता भी नहीं चला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड-19  वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी है। इस दौरान पीएम मोदी ने उन सभी लोगों से अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं। पीएम मोदी को वैक्सीन पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने लगाई है। पीएम मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गयी है। इसके बाद पीएम मोदी ने सिस्‍टर निवेदा से कहा, ‘लगा भी दी, पता ही नहीं चला.’ 

पीएम मोदी को कोरोना वैक्‍सीन लगाने के बाद सिस्‍टर निवेदा ने मीडिया से कहा, ‘सर को भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन लगाई गई है। उन्‍हें दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। उन्‍होंने हमसे पूछा कि हम कहां के रहने वाले हैं और टीकाकरण के बाद उन्‍होंने कहा कि लगा भी दी, पता ही नहीं चला। 

वहीं पीएम मोदी ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद जानकारी देते हुए ट्वीट किया। उन्‍होंने कहा कि मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली…

इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है। मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं. हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएंगे। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com