Breaking News
Home / ताजा खबर / कोरोना के बढ़ते संक्रमण जल्दी ही तीसरी लहर को दे सकते हैं बुलावा

कोरोना के बढ़ते संक्रमण जल्दी ही तीसरी लहर को दे सकते हैं बुलावा

एक बार फिर भारत में कोरोना के केसों में इजाफा देखा जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर का आक्रमण हो सकता है अभी तक दूसरी लहर का गम खत्म नहीं हुआ कि ऐसे में अचानक से फिर तीसरी लहर का आना और होने वाले नुकसान के बारे में सोच कर लोगों की रूह कांप जाती है।

कोरोना के संक्रमण में इजाफे की बात करें तो पिछले दिन के मुकाबले 12 फ़ीसदी तक ज्यादा हुए है। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े बताए गए है जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,092 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले ही आंकड़े 41,965 पर थे। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 509 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गई है। वहीं कुल 35,181 लोगों ने कोरोना को मात दी है। यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए।

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगी, हैवानियत के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला कंकड़ और मिर्च।

भारत के दक्षिणी इलाके से कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को केरल से 32,803 नए मामले सामने आए थे जिसमें कि 173 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इन नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई।

भारत में हुए कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों की बात करें तो शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 89 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना संक्रमण के आंकड़े

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 89 हजार 583

कुल मौत- चार लाख 39 हजार 529

कुल टीकाकरण- 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार डोज दी गई

About news

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply