गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ेंगे।आपको बता दीं कि चंद्रशेखर ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।दरहसल गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार मैदान में हैं।इस दौरान वर्तमान विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का टिकट कट गया है।चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये एलान किया कि वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले है,उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है।वहीं साल 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था,जिसके वह संस्थापक हैं।चंद्रशेखर ने हाथरस की बिटिया से दरिंदगी के मामले से लेकर राजस्थान और हरियाणा में हुई घटनाओं के विरोध में भी प्रदर्शन किए है और इसके अलावा दिल्ली में संत रविदास मंदिर हटाने से रोकने को लेकर भी आंदोलन किया है।आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी का गठन एक साल पहले ही किया था और इसके बाद वे यूपी के विभिन्न सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान बुलंदशहर सीट से अपना प्रत्याशी भी उतारा था।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी उतार रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा ने शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को प्रत्याशी बनाया है।इस दौरान मुकाबला दिलचस्प हो गया है।बता दें कि यह सीट 1989 से भाजपा के पास है।2002 के चुनाव में डॉ आरएमडी अग्रवाल ने बतौर हिंदू महासभा प्रत्याशी चुनाव जीता था,लेकिन फिर बाद में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और इस सीट पर तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे।जिससे पहले चार फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल सपा,बसपा और कांग्रेस ने इस सीट पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।प्रत्याशियों के सामने आने के बाद ही चुनावी लड़ाई का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा।