सूबे में बादलों का बसेरा शुरू हो गया है और न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन अब आसमान में बादल अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे सघन होंगे।
बिहार में शीतलहर को लेकर अलर्ट, 29 और 30 को इन इलाकों में हो सकती है बारिश
इससे मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। वहीं बुधवार और गुरुवार को शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है और पुरवा के लगातार प्रवाह से बारिश की अनुकूल स्थिति बनी हुई है।
मौसमविदों के अनुसार कई हिस्सों में मध्यम तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस की डग्गामार वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मौसमविदों ने सचेत किया है कि दो-तीन दिनों तक बारिश की स्थिति बनने से कई शहरों के अधिकतम पारे में तेजी से गिरावट आएगी। इससे पूरे सूबे में ठंड में वृद्धि होगी।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 29 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि सूबे में एक दो जगह बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है। विशेषकर राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के जिलों में मेघ गर्जन की स्थिति बनेगी।
यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति नए भारत की तस्वीर विकसित कर रही है, दीक्षांत समारोह सीएम योगी बोले
उधर, सोमवार को पटना के अधिकतम तापमान में जहां वृद्धि हुई, वहीं न्यूनतम तापमान दशमलव अंकों में नीचे आया है। गया में न्यूनतम तापमान दशमलव अंकों में ऊपर चढ़ा है।
मुजफ्फरपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, जमुई, दरभंगा, फारबिसगंज, पूसा और सारण में न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आई है। गया पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया।