Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / सियासी अस्थिरता से बचने को गठित हो विधान परिषद – हरीश रावत

सियासी अस्थिरता से बचने को गठित हो विधान परिषद – हरीश रावत

देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने राज्य को राजनीतिक अस्थिरता से बचाने को 21 सदस्यीय विधान परिषद के गठन की पैरवी की है।

इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के पहले दिन से राजनीतिक अस्थिरता हावी है। राजनीतिक स्थिरता नहीं होने की सूरत में विकास नहीं होता, सिर्फ बातें होती हैं।

21 साल का इतिहास यही बताता है। ऐसे में हमेशा से ही उनके मन में राजनीतिक दलों में आंतरिक संतुलन और स्थिरता का सवाल उठता रहा है।

बता दे की राज्य के भीतर प्रत्येक सिहासिक दल में इतने लोग हैं कि सभी को समन्वित कर चलना कठिन है। बताया जा रहा है की यह चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। राज्य में मंत्रिमंडल की संख्या निर्धारित करने के केंद्र सरकार के निर्णय के चलते छोटे राज्यों के सामने कठनाईया हैं।

देवभूमि उत्तराखंड जैसे राज्य 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं। छोटे राज्य में वे तमाम विभाग हैं जो बड़े राज्यों में भी हैं।

उत्तरप्रदेश से

यह भी पढ़ें: दाने-दाने को मोहताज परिवार ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया.. टंकी में पहुंचा सिर्फ 90 रुपये का,

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन से रेलवे को हुए नुक़सान का ब्यौरा

विभागों के सचिव भी हैं, लेकिन एक-एक मंत्री को कई विभाग संभालने पड़ रहे हैं। इन विभागों में किसी में उनकी रुचि ज्यादा तो किसी में कम होती है। इससे छोटे विभागों पर बुरा असर पड़ रहा है।

देवभूमि उत्तराखंड में भी ऐसा रास्ता अपनाना पड़ेगा, ताकि सत्तारूढ़ दल हो या विपक्षी दल, उनमें राजनीतिक स्थिरता रहे। साथ ही एक परिपक्व राजनीतिक धारा राज्य के अंदर सफल हो सके। एक निश्चित सोच के आधार पर राजनीतिक दल प्रशासनिक व्यवस्था और विकास का संचालन करें। उन्होंने कहा कि 2002 के कांग्रेस के घोषणापत्र में उन्होंने विधान परिषद के गठन का वायदा किया था।

कतिपय कारणों से इसका गठन नहीं हो पाया। इससे राज्य में नेतृत्व विकास भी होगा।

सीएम की दावों को तेजी से निचले स्तर पर उतारने के निर्देश

देवभूमि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य और जिला स्तर पर की जा रही विभिन्न विभागों से जुड़ी घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर शासन सक्रिय हो गया है। इस कड़ी में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री की सिंचाई विभाग से संबंधित घोषणाओं की समीक्षा की।

अपर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस माह के आखिर तक सभी विभागीय घोषणाओं के शासनादेश अनिवार्य रूप से करा लिए जाएं।

बैठक में अपर सचिव सिंचाई उमेश नारायण पांडेय, प्रमुख अभियंता सिंचाई मुकेश मोहन, जेएल शर्मा सहित मुख्यमंत्री घोषणा प्रकोष्ठ के अधिकारी उपस्थित थे।

About news

Check Also

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया निर्देश कि, 1978 के संभल के दंगो की फिर होगी जांच , DM से एक‌ हफ्ते में मांगी रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश: यू.पी. विधानसभा में सी.एम.योगी के बयान के बाद निर्णय लिया गया है , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com