Breaking News
Home / स्वास्थ्य देखभाल / सफेद बालों की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये उपाय

सफेद बालों की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये उपाय

hair White Helath issues

Remedies will end the white hair problem forever: बालों का सफेद होना आजकल एक आम समस्या है।

पहले यह समस्या सिर्फ उम्रदराज़ लोगों में होती थी।

जिनकी उम्र हो जाती थी, उनके सफेद बालों से ही उनकी उम्र का पता चलता था।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में पपीता खाने से होते हैं अनेक फायदे, सुबह उठते ही खाए पपीता,होगा लाभ

मगर आज के जमाने में सफेद बाल होना एक आम बात हो गई है। यह छोटे बच्चे में भी देखा जा सकता है और बड़े लोगों में भी।

आजकल सभी लोग सफेद बाल होने की समस्या से परेशान रहते है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए जो उपाय हम आपको बताएंगे,उन उपाय को अपनाने से आपको इस समस्या से राहत मिलेगी।

क्या कहते हैं एक्स्पर्ट्स

स्वास्थ्य विशेषज्ञ (हेल्थ एक्सपर्ट्स) का कहना है कि जीवन काल में ज्यादा तनाव होने का भी प्रभाव हमारे बालों पर पड़ता है।

ऐसे में बाल सफेद हो जाते हैं।

हालाँकि, बाल सफेद होने की कई वजहें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: अगर खाते है मूली, तो ये खबर है आपके लिए

उदाहरणतया हमारे खाने पीने में बदलाव, गलत शैंपू या साबुन का इस्तेमाल करना या किसी गलत उत्पाद (प्रोडक्ट) का उपयोग करना।

ऐसे में कुछ उत्पादों के केमिकल की वजह से हमारे बालों में परेशानी हो जाती है और वह सफेद एवं कमजोर हो जाते हैं।

मेलेनिन नाम का एक सेल जो हमारे बालों में पाया जाता है वह हमारे बालों को काला रखने में मदद करता है।

अत्यधिक तनाव की वजह से वह सेल्स कमजोर होने लगता है जिसकी वजह से हमारे बाल सफेद होने लगते हैं।

आयुर्वेद में भी हैं कई उपाय

बालों को काला करने के बहुत सारे उपाय होते हैं उनमें से ये तीन उपाय जो कि काफी असरदार होते हैं।

आवला ,मेथी दाना एवं चाय पत्ती के इस्तेमाल से हमारे बाल काले हो जाते हैं।

इनमें भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन एवं जिंक पाए जाते हैं जो कि हमारे बालों को काला रखने में मदद करते है।

इसकी वजह से हमारे बाल काले हो जाते है और टूटने से भी बचते है।

आंवले का प्रयोग आप किसी भी तरीके से कर सकते हैं जैसे की मेहंदी में उसको मिक्स करके आप अपने बालों में लगा सकते है।

मेथी दाने का इस्तेमाल करने के लिए आप मेथी दाने को रात में पानी में भिगोकर रख दें।

सुबह उस को पीसकर उसका पाउडर बना ले।

फिर उसको किसी तेल की मदद से अपने बालों की जड़ों में लगाएं यह काफी असरदार होता है हमारे बालों के लिए ।

चाय पत्ती का इस्तेमाल करने के लिए चाय पत्ती को उबाल के ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

जब पानी ठंडा हो जाए तो उसको बालों की जड़ों में लगाए और अच्छे से मसाज करे।

इनके इस्तेमाल से आपके बालों का सफेद पन कम हो जाएगा और आपके बाल काले एवं मजबूत हो जाएंगे।

Remedies will end the white hair problem forever

About news

Check Also

HMPV वायरस के देश में अब तक 7 मामले गुजरात, बेंगलुरू के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री

गुजरात, बेंगलुरु के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस के मामले पाए गए हैं, महाराष्ट्र …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com