ज्योति की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम कथित तौर परखनन घोटाले में आने के बाद उन्होंने टि्वटर का सहारा लेते हुए तंज कसा है. सोशल मीडिया पर मंगलवार रात उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने परिवार के साथ एक कमरे में बैठे दिख रहे हैं.
और खुद पर अवैध खनन को लेकर लग रहे इल्जामों पर वह अप्रत्यक्ष रूप से सरकार को करारा जवाब दे रहे हैं. अपने ट्विटर पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, ‘दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों’.
दुनिया जानती है इस ख़बर में हुआ है मेरा ज़िक्र क्यों
बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस ख़बर से फ़िक्र क्यों pic.twitter.com/j30bqYcHlw— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2019
बताते चलें कि आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला और कई अन्य खनन व्यवसायियों के घर पड़ी सीबीआई रेड के बाद अखिलेश यादव से पूछताछ की चर्चा चल रही है. हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए बी चंद्रकला ने अवैध रूप से खनन पट्टों का आवंटन किया था.
उस वक्त राज्य में अखिलेश यादव की सरकार थी. बी चंद्रकला को पहली पोस्टिंग बतौर जिलाधिकारी हमीरपुर दी गई थी. इसे लेकर भी अखिलेश पर उंगली उठायी जा रही है.