Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / खनन मामले में नाम आने पर अखिलेश ने ट्विटर जरिये सरकार पर कसा तंज

खनन मामले में नाम आने पर अखिलेश ने ट्विटर जरिये सरकार पर कसा तंज

ज्योति की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम कथित तौर परखनन घोटाले में आने के बाद उन्होंने टि्वटर का सहारा लेते हुए तंज कसा है. सोशल मीडिया पर मंगलवार रात उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने परिवार के साथ एक कमरे में बैठे दिख रहे हैं.

और खुद पर अवैध खनन को लेकर लग रहे इल्जामों पर वह अप्रत्यक्ष रूप से सरकार को करारा जवाब दे रहे हैं. अपने ट्विटर पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, ‘दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों’.

बताते चलें कि आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला और कई अन्य खनन व्यवसायियों के घर पड़ी सीबीआई रेड के बाद अखिलेश यादव से पूछताछ की चर्चा चल रही है. हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए बी चंद्रकला ने अवैध रूप से खनन पट्टों का आवंटन किया था.

उस वक्त राज्य में अखिलेश यादव की सरकार थी. बी चंद्रकला को पहली पोस्टिंग बतौर जिलाधिकारी हमीरपुर दी गई थी. इसे लेकर भी अखिलेश पर उंगली उठायी जा रही है.

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply