पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आज उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ आया। पुरे देश ने ग़मगीन आंखो से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उनका पार्थिव शरीर भाजपा के मुख्यालय में रखा गया जंहा पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी सहित तमाम नेताओ ने उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम विदाई के दौरान पीएम मोदी सहित कई नेता भावुक हो गए। लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की रस्म निभाई। इसके साथ ही उनके पति कैशल स्वराज सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
written by- rishu tomar