Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी प्रत्याशी की कार में ईवीएम मिलने के आरोप पर ये बोले अमित शाह

बीजेपी प्रत्याशी की कार में ईवीएम मिलने के आरोप पर ये बोले अमित शाह

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की जंग लगातार तीखी होती जा रही है। अब असम के करीमगंज जिले में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम बरामद किए जाने के मामले में जमकर सियासत हो रही है। प्रदेश में माहौल तनावपूर्ण होता दिख रहा है।बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी ना होने की बात कही है। अमित शाह ने कहा कि मुझे इस मामले को लेकर पूरी जानकारी नहीं है। मैं इस पर जानकारी लूंगा। लेकिन चुनाव आयोग को किसी ने एक्शन लेने से नहीं रोका है। आयोग को एक्शन लेना चाहिए। कानून के मुताबिक आयोग कदम उठाए।

वहीं इस दौरान अमित शाह एक बार फिर बंगाल में बीजेपी सरकार का दावा करना नहीं भूले। उन्होंने नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार का दावा भी किया। अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी कम से कम 20 हजार मतों के अंतर से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती दो चरण में हुए मतदान में बीजेपी को कम से कम 50 सीटें मिलने जा रही हैं।

वहीं असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस बोलेरो गाड़ी से ईवीएम मिले वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है।

https://youtu.be/DTocR1hcbm8

वहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने चार पोलिंग अफसरों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply