Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज, सीएम नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज, सीएम नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बिहार की जनता का आदेश सामने आ चुका है और अब प्रदेश में नए सिरे से सरकार के गठन की तैयारी हो चुकी है। सरकार बनाने की प्रक्रिया ना सिर्फ तेज हो चुकी है बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। सीएम नीतीश ने शुक्रवार शाम को कैबिनेट की बैठक ली और विधानसभा भंग करने का भी ऐलान कर दिया। इसके अलावा कैबिनेट के सभी सदस्यों को शुक्रिया करते आगे की कार्यवाही शुरू करने की बात कही। विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने के लिए सीएम नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान को भी जानकारी दी। सीएम नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें कैबिनेट भंग करने की को लेकर पूरी जानकारी दी।

वहीं इस मुलाकात के दौरान तय हो गया है कि नीतीश कुमार अगली सरकार के गठन तक प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते रहेंगे। वहीं इस अहम बैठक के दौरान नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी बातचीत हुई।

इससे पहले शुक्रवार सुबह एनडीए के नेताओं की भी एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे एनडीए के विधायकों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में एनडीए गठबंधन के नेता का चयन किया जाएगा। बाकी इस सब से पहले की औपचारिकता को पूरा करने के लिए सीएम नीतीश और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात के दौरान अहम चर्चा हुई है। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply