Breaking News
Home / Uncategorized / भाजपा सांसद :ऑनलाइन मंगाया था स्मार्टफोन, लेकिन मिले पत्थर,जानिए पूरा मामला

भाजपा सांसद :ऑनलाइन मंगाया था स्मार्टफोन, लेकिन मिले पत्थर,जानिए पूरा मामला

सेंट्रल डेस्क आशीष कुमार :- भाजपा सांसद खगेन मुरमू ऑनलाइन धोखाधड़ी केे शिकार हुए है. खगेन मुरमू पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र से सांसद है. मुरमू ने कुछ दिनों पहले दिवाली के अवसर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन से सैमसंग का फोन ऑर्डर किया था. सोमवार को जब उन्होंने पार्सल को ओपन किया, तो रेडमी के बॉक्स में से दो पत्थर निकले थे.  भाजपा का सांसद खेगन मुरमू ने कहा है कि मैं हैरान हूं कि इस पार्सल में सैमसंग के फोन की रेडमी 5ए के डिब्बे में दो पत्थर निकले हैं. वहीं, इस बॉक्स की सील पहले से टूटी हुई थी. उन्होंने आगे कहा है कि मेरे बेटे ने दिवाली के दिन सैमसंग के फोन को अमेजन से ऑर्डर किया था.

खगेन मुरमू की पत्नी ने फोन के इस पार्सल को रिसीव कर 11,999 रुपये का भुगतान किया था. मुरमू ने घटना की शिकायत इंग्लीश बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएंगे. तो दूसरी तरफ मुरमू ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले की जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री को देंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=qLgAH7V-C0w&t=127s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply