भाजपा सरकार जिन मुद्दों और वादो को लेकर झूट बोलकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था। अब समय आ गया भाजपा सरकार प्रत्यक्ष रूप से अपने किये गए वादों और मुद्दों को पूरा करे। जनता की समस्या को सुने भी और सरकार अपने कर्तव्य को निभाए। लेकिन, सरकार जनता के सवालों से मुँह छुपा रही है। जनता के सवालों पर पर्दा डाल कर समस्याओ को दरनिकार कर रही है। आखिर क्यों अपने दायित्व से भाजपा को मुँह छुपाना पड़ रहा है? आखिर क्यों पत्रकारों को बंधक बनाया जा रहा है? लेकिन जनता बेवकूफ नहीं है वह सवाल भी पूछेगी ओर जवाब भी लेगी।
पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है।
नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।https://t.co/cIUt3IQfon
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 30, 2019
खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद में दौरे पर थे, जंहा उन्होंने सरकारी अस्पतालों में मिल रही सेवाओं का जायजा लिया। परन्तु मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने कई पत्रकारों को एक कमरे में बंद करवा दिया, ताकि सेवाओं में हो रही खामियों को लेकर पत्रकार मुख्यमंत्री से सवाल न कर सके।
खबर के मुताबिक मुरादाबाद के डीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पत्रकारों को कमरे में बंद कर दिया मुख्यमंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन, इसी बीच डीएम राकेश कुमार सिंह ने इमरजेंसी रूम में पत्रकारों को बंद कर दिया। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=kGmiiLHMukQ
प्रियंका गाँधी बाड्रा द्वारा लगाए गए आरोप में मुरादाबाद के डीएम ने सफाई देते हुए ट्वीट पर लिखा ‘यह सच नहीं है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अस्पताल के निरिक्षण के दौरान वहां बहुत सारे मीडिया कर्मी मौजूद थे मैंने सिर्फ पत्रकारों से माननीय मुख्यमंत्री के साथ बार्ड में न जाने की अपील की थी।’
https://www.youtube.com/watch?v=fjEQMkvRPqc