
बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में विस्तार का रास्ता साफ होता दिख रहा है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक में हिस्सा लिया। जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की राह में रोड़े खत्म होते दिख रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विस्तार को लेकर जेडीयू की तरफ से जो डिमांड रखी गई थी बैठक के बाद उसपर सहमति बन चुकी है। मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या और एमएलसी कोटे को लेकर चल रही उठापटक और विवाद भी सुलझा लिया गया है।
इसके अलावा इस अहम बैठक के बाद बोर्ड, आयोगों और बीस सूत्री के मुद्दे पर चल रहा विवाद भी सुलझता दिख रहा है। जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने भी जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की बात मान ली है. और माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार देखने को मिल सकता है. खबरें हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब कोई विवाद बाकी नहीं है.
दरअसल उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिल्ली में बैठक के बाद विस्तार की चर्चाओं पर सकारात्मक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। साफ है कि अब एक से ज्यादा विभाग संभाल रहे मंत्रियों पर दबाव कम होगा और लंबे वक्त से बिहार में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर विराम लगेगा.