Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता आज, दिल्ली- मेरठ हाइवे पर भी किसानों ने दिया धरना

केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता आज, दिल्ली- मेरठ हाइवे पर भी किसानों ने दिया धरना

कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहें किसानों से आज सरकार की चौथे दौर की वार्ता होगी। इसी बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वो अपना आंदोलन खत्म कर दे। उन्होंने कहा कि रास्ते बंद किए जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं इसी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से आज मुलाकात करेंगे। जिसमें आगे की रणनीति तय हो सकती है।

बता दें कि केंद्र सरकार से चौथे दौर की वार्ता के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से बस में सवार होकर निकल चुके हैं। दोपहर 12 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक होगी। किसानों ने कहा कि हर बात मनवाकर लौटेंगे। वहीं चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली से नोएडा जाने वाली सड़क का ट्रैफिक खुल गया है. हालांकि, नोएडा से दिल्ली ट्रैफिक अभी भी बंद है। 

साथ ये भी बता दें कि NH-24 रोड को किसानों ने जाम कर दिया है। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। वहीं अब गाजियाबाद-मेरठ से दिल्ली जाने वाली सड़क पर भी किसानों ने धरना दे दिया है।  जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘जो किसानों का आंदलोन चल रहा है, MSP को लेकर कानून बने। केंद्र उसकी अनदेखी कर रहा है। मोदी सरकार को समझना होगा कि किसान जाति में नहीं बंट सकता है। किसान, किसान होता है. बीजेपी किसानों की पार्टी नहीं।किसानों के लूट करने की पार्टी है। किसानों की मांग को सरकार को गंभीरता से लेना होगा.’ 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply