सेंट्रल डेस्क, ज्योति : दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित मेट्रो अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी।आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी किया। खबरो के अनुसार जब आग लगी उस समय 2 दर्जनो से अधिक मरीज वंहा फसे हुए थे। हालांकि सभी मरीजो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
अस्पताल में आग इतनी भीषण थी की लोगो को खिड़कियो के कांच तोड़कर निकालना पड़ेगा। इसके साथ ही सभी मरीजों को दुसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आग किस वजह से लगी है अभी इसका पता नहीं लग पाया है। सबसे पहले आग ICU में लगी थी।
खबरो के अनुसार आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं। अस्पताल में इतना धुआं हो गया था जिससे मरीजों को सांस लेने में बेहद मुश्किल हो रही थी।