Breaking News
Home / ताजा खबर / तमिलनाडु में भरी बारिश से तबाही, 15 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद…

तमिलनाडु में भरी बारिश से तबाही, 15 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद…

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. कोयंबटूर में एक मकान ढहने से कई लोगों की मौत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. राज्य के निचले इलाके से करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है.


 

बारिश से अफरा-तफरा
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है. आज तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, तोतुकुडी और रामनाथपुरम क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

अरब सागर में दबाव का क्षेत्र बनने के चलते मछुआरों को केप कोमोरिन और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. इस बीच शहर के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन ने चेन्नई में स्थिति का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की. विश्वनाथन ने कहा कि स्थित को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=xCtL_zDcs7M&t=29s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply